रायपुर : RAIPUR NEWS : शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 3 जनवरी 2024 को रायपुर (छत्तीसगढ़) के भूगोल विभाग एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (CCOST) के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय में दिनाक 2 एवं 3 जनवरी 2023 को तारामंडल प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें तारों एवं नक्षत्रों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई.
इसमें विशेषत: ध्रुव तारे, सप्त ऋषि तारामंडल,वृश्चिक राशि, धनु राशि आदि ज्योतिष राशियों का वैज्ञानिक आधार पर प्रदर्शन किया गया. तारों के माध्यम से दिशाओं को पहचाना, ग्रहों एवं उपग्रहों के संदर्भ में रोचक जानकारी विद्यार्थियों को सरल भाषा में दी गई एवं साथ ही प्रदर्शित भी किया गया।
उक्त प्रदर्शनी में रायपुर के पांच शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं कलिंग विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमे नाइजीरिया, घाना आदि देशों से आए विद्यार्थी भी प्रदर्शनी से लाभान्वित हुए. उक्त प्रदर्शनी में महाविद्यालय की सभी सकाय की छात्राओं ने एवं विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने तारामंडल की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने उक्त तारामंडल की प्रदर्शनी हेतु छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से संजय जोशी एवं उनकी समस्त टीम का का आभार प्रदर्शन किया एवं प्रदर्शनी के सफल आयोजन हेतु भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर शीला श्रीधर को बधाई दी.
उक्त प्रदर्शनी में भूगोल विभाग की डॉ कल्याण रवि ,डॉ कल्पना लांबे, डॉ प्रीति बाला जायसवाल एवं रामदयाल ध्रुव उपस्थित थे l प्रदर्शनी के दौरान एक प्रश्न मंच का भी आयोजन किया गया, जिसमें पांच विजेता छात्राओं कुसुम साहू, दीप्ति चतुर्वेदी, कुसुम साहू दिव्यज्योति कौर, आयुषी गोस्वामी एवं धात्री साहू को पुरस्कृत किया गया. प्रदर्शनी में एक हजार से भी अधिक छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न महाविद्यालयों से पधारे प्राध्यापकों ने भी प्रदर्शनी के माध्यम से ब्रह्मांड एवं तारामंडल के बारे में विस्तार जानकारी प्राप्त की.