गरियाबंद-भगवान श्री राम चंद्र जी की जन्म स्थली अयोध्या में 492 वर्षो के लंबे इंतजार के बाद भव्य व दिव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है और उसकी प्राण प्रतिष्ठा की तारीख भी आ गई है 22जनवरी 2024 को राम लला अपने दिव्य मंदिर में विराजेंगे, आपको बताते चले विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकर्ता अक्षत कलस के साथ साथ निमंत्रण पर को जिले के सभी खंडों सभी चार नगर व गावों तक पहुंचाने का काम कर रहे है इसी कार्यक्रम के तहत गरियाबंद खण्ड सयोजक परस देवांगन , सह संयोजक,अभिमन्यु ध्रुव ,नगर संयोजक प्रकाश निर्मलकर, डॉ पूरन सिन्हा ,राजीव साकरे भानु राजपूत इस अभियान को सफल बनाने में जुटे हुवे है गरियाबंद को ग्यारह मंडल में बाट कर मरौदा, मजरकट्टा, घुटकुनावापारा, परसुली , पिपरछेड़ी ,मदनपुर , नागाबुड़ा, जोबा ,दार्रीपारा ,नवागढ़ , धवलपुर मंडल में बाट कर खंड के अंतिम गांव तक अक्षत कलस पहुंचाया जा रहा है हर मंडल केन्द्र में कलस का बाजे गाजे के साथ स्वागत हो रहा है और हर घर निमंत्रण पहुंचने का काम कर रहे है 22जनवरी को जिले के हर गावों को अयोध्या की सजाकर राम ज्योति जलाकर सामूहिक रामायण पाठ कर मिठाई प्रसाद बाटकर व फटके फोड़कर दीपावली की तरह उत्सव मनाने की अपील विश्व हिंदू परिषद् की ओर से की जा रही है