कांकेर जिले के अंदरूनी नक्सल प्रभावित क्षेत्र के स्कूलों में जिन बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया वही प्रशिक्षक अब तीन माह के पैसे के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे है.
read more : KANKER NEWS: नए वर्ष में पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मॉर्च,लोगों से की गई शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
कांकेर में रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत छेड़छाड़, अपहरण जैसी घटनाओं का सामना करने के लिए बेटियों को स्कूलों में कराटे का प्रशिक्षण दिया गया है, जिले के अंदरूनी क्षेत्रो के ब्लेक बेल्ट होल्डर ने स्कुल की बलिकाओं को सेल्फ डिफेंस के लिए कराटे का प्रशिक्षण दिया है. लेकिन प्रशिक्षकों को तीन माह से उनका पैसा नहीं दिया गया है।
स्कूलों में बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस का ट्रेंनिग देते
कराटे के प्रशिक्षकों ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई मार्शल आर्ट “कराते” के प्रशिक्षक है माह-अक्टूबर से शासकीय शालाओं में प्रशिक्षण का योगदान बालिकाओ को प्रदान कर रहे है, अब तक 3 माह पूरा हो गया है हमारा पैसा अब तक नही मिला है. हम जिले के अंदरूनी क्षेत्रो के स्कूलों में बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस का ट्रेंनिग देते थे. हम लोग कराते में ब्लेक ब्लेट मिला हुआ है.