इंदौर। इंदौर (Indore) ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इंदौर पुरे देश में स्वच्छता में लगातार सातवी बार नंबर वन बन (Number one in cleanliness for the seventh consecutive time) गया है। इसकी जानकारी खुद नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने दी है। अधिकृत घोषणा 11 जनवरी को होगी।
मीडिया से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की इंदौर कुछ अलग हटके करे इसलिए इंदौर के सभी व्यापारियों से बात की है, अभी व्यापारियों सभी एसोसिएशन सभी स्कूल संचालको ने सुझाव दिए है और कहा है सभी जगह 22 जनवरी के दिन इंदौर के सभी मंदिरों बिल्डिंग और होटल पर लाइट लगे भगवान राम के मंदिर की प्रतिकृति लगे . इस प्रकार के सुझाव आए है. अनके जगहों पर भंडारे होंगे मिठाईयां बटेंगी पूरा शहर राम मय होगा.इसके साथ ही इंदौर कुछ अलग हटके करे इसको लेकर शहर के सारे पार्षद क्षेत्र में बच्चों के साथ चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करें ,जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज में दर्ज कराने की कोशिश करेंगे। इंदौर के निजी प्रतिष्ठित स्कूल के बच्चें भी शामिल होंगे। बता दे 1 करोड़ 11 लाख दिए इंदौर में 22 जनवरी के दिन लगाएं जाएंगे