रायपुर। CG BREAKING : राजधानी के अभनपुर में एक वाट्सएप ग्रुप में सतनामी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पड़ी करने के मामले में सतनामी समाज के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में समाज के लोग अभनपुर थाना पहुंचे है, जहां वह साहू समाज के युवक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
दरअसल अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू के नाम से एक वाट्सएप ग्रुप है, जिसमे पूर्व मंत्री शिव डहरिया के बंगले खाली करने पर सामान गायब होने के मामले पर साहू समाज के युवक ने सतनामी समाज के लोगों को लेकर लिखा कि “वो सारा सतनामी मन होथे ओइसनेच”, जिसके बाद सतनामी समाज के लोगों का उस युवक के लिए खिलाफ भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है। जिसका विरोध करने बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग अभनपुर थाना पहुंचे जहां वह जमकर नारे बाजी करते हुए 24 घंटे के अंदर साहू समाज के युवक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। उनका कहना है कि यूवक द्वारा किए गए शब्दों का इस्तेमाल जातिगत गाली गलौच की सूची में आता है। जिससे उनकी सामाजिक भावना को ठेस पहुंची है। जिसपर तत्त्काल कार्रवाई की जाए।