रायपुर। CG NEWS : श्री वामन राव लाखे स्कूल एवं एसपी स्कूल हीरापुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह 2024 का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम के अतिथि मुख्य रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मुणत, और अजय तिवारी अध्यक्ष प्रबंध समिति रायपुर, विशिष्ट अतिथि आरके गुप्ता उपाध्यक्ष प्रबंध समिति रायपुर की अध्यक्षता में हुई। इस रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम में विधायक राजेश मुणत ने भारत माता की जयकारे लगाए जिसके बाद सारा प्रांगण गूंज उठा, जय जवान जय किसान, वंदे मातरम, श्री राम जी हनुमान जी की जयकारे लगाए गए। वहीं सभी सम्माननीयगणो का सम्मान किया गया, इस दौरान विधायक मूणत ने मोबिया कहा कि कभी भी अतिथि को बुलाने पर माला नहीं किताब दिया जाए, जिससे शिक्षा जीवन भर सीखे और अजय तिवारी से कहा कि अन्य जगहों पर भी स्कूल डाला जाए, ताकि सभी बच्चों को शिक्षा मिल सके और वह सामान के अधिकारी बन सके। मैं भी सरस्वती शिशु मंदिर से पढ़ा हूँ। उन्होंने कहा कि गुरू पूर्णिमा:गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः को सम्मान से देखा जाए। उन्होंने शिक्षक शिक्षिकाओं से आग्रह किया कि जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर है, उनको एक्स्ट्रा कक्षा दिलवा कर उनके पढ़ाई को अच्छा करवाया जाय, इसके साथ ही बाउंड्री वॉल बनवाने के लिए कहा गया और 10 लाख रुपए देने की बात कही गई और उनके द्वारा एक पंक्ति बोली गई आखरी में जैसे कर्म करेगा वैसा कल देगा यही है गीता का ज्ञान धन्यवाद।
अध्यक्षता कर रहे हैं अजय तिवारी ने कहा कि – यहां उपस्थित सारे अतिथि गण सरे अभिभावक सारे पत्रकार सभी का मैं इस कार्यक्रम में स्वागत करता हूं अभिनंदन करता हूं, मूणत जी दूसरे कार्यक्रम में थे उन्होंने अपना कीमती समय दिया और हमारे इस कार्यक्रम में आए इनकी यहां उपस्थित से के लिए हमारा पूरा विद्यालय और महाविद्यालय परिवार बहुत ही गौरवनवित महसूस करता है। उन्होंने कहा एक कहावत है बिन मांगे मोती मिले मांगे मिले ना भीख वैसे तो हमारी आदत किसी के सामने हाथ फैलाने की नहीं है पर मैं यहां उपस्थित सारे आदरणीय को यह बता देना चाहता हूं कि हमारे यहां गरीब बच्चों की शिक्षा का उचित प्रबंध है, यहां पर निशुल्क शिक्षा भी दी जाती है बच्चों को निशुल्क पुस्तक वितरण भी किया जाता है और दोनों शाला के प्राचार्य से निवेदन है कि वह इन बच्चों को एक्स्ट्रा क्लास देने की व्यवस्था करें और मैं वचन देता हूं कि ऐसे बच्चों को एक्स्ट्रा क्लास दी जाएगी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में हमारे बीच उपस्थित आर के गुप्ता जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि – प्रबंध समिति के सचिव अनिल तिवारी जी ने अपने उद्बोधन में हमारे प्रबंध समिति के माननीय अध्यक्ष अजय तिवारी हमारे बीच इस कार्यक्रम में उपस्थित है मैं चाहूंगा मुख्य अतिथि का सम्मान माननीय अजय तिवारी जी करें, पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम में और हमारे छोटे भाई माननीय राजेश मूणत जी ऐसे व्यक्ति के धनी है जिन्होंने अपना कीमती समय हमारे विद्यालय को दिया हमारे कार्यक्रम को दिया मैं धन्यवाद देना चाहता हूं, उनके जैसा कि हमारे अध्यक्ष महोदय ने कहा बिन मांगे मोती मिले मांगे मिले ना भीख विद्यालय में भी ऐसे बच्चों की शिक्षा की पूरी व्यवस्था है।
विद्यालय की प्राचार्य मंजू साहू द्वारा शालेय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया
विद्यालय का प्रारंभ सत्र 2004 में हुआ इस समय कुल 66 विद्यार्थी अध्यनरत थे जिसमें बोर्ड परीक्षा का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों एवं खेलकूद में भी हमारा विद्यालय शुरू से अग्रणी रहा है, वर्तमान में हमारे विद्यालय में 1210 विद्यार्थी अध्यनरत हैं। पिछले साल का परीक्षा फल भी 95% रहा है। खेलकूद में भी इस वर्ष विभिन्न खेलों में राज्य स्तर पर 18 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 11 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कुश्ती तीरंदाजी हॉकी कबड्डी योग मेँ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्कूल के 18 बच्चों ने भाग लिया जिसमें से 11 बच्चों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ।
दंगल कुश्ती में — भूमिका सिंह
तीरंदाजी में – अर्क महोबिया
सोंम कंसारे
शारदा विश्वकर्मा
आदित्य महोबिया
हॉकी में पुष्पेंद्र कुशवाहा, कुलदीप वर्मा, आदर्श दुबे
अभी वर्तमान में चल रहे सब जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता रायपुर के खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्राउंड में हमारे विद्यालय के चार छात्र भाग ले रहे हैं। कुश्ती के खिलाड़ी वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर के लिए दिल्ली गए है। हॉकी के चार प्लेयर पटियाला गए हुए हैं, हमारे स्कूल में गरीब बच्चों के लिए निशुल्क पढ़ाई की सुविधा है। विद्यार्थियों को गणवेश के साथ-साथ निशुल्क पाठ्यपुस्तक भी विद्यालय समिति के द्वारा प्रदान किया जाता है।
सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम इस प्रकार रहा
सांस्कृतिक कार्यक्रम– कक्षा नर्सरी गाने के बोल है जुंबा डांस दीपक विहान सचिन वेदांत मोनिका नित्या
भक्ति सॉन्ग गाने के बोल है लंदन देखा पेरिस देखा अभिनव आंचल अविनाश पलेश शिवानी आयुषी श्रद्धा
छत्तीसगढ़ी सॉन्ग बोल है मोगरा मोगरा शिवानी नूपुर जैस्मिन भावना हरप्रीत
समी समी रीमिक्स सॉन्ग सागर आयुष विहान शुभम खुशबू पुरुषोत्तम
छत्तीसगढ़ी रीमिक्स सॉन्ग बबली पूजा रुक्मणी रोशन शिवम प्रियंका ग्रुप गाने के बोल है करंट लगा रे प्रियंका गुंजन लाली कृष्णा दीपिका सेजल अन्य कुमकुम ग्रुप
छत्तीसगढ़ी रीमिक्स सॉन्ग स्नेहा ज्योति राधिका देव कुमारी मिनाली ग्रुप बोल है बुमरो बुमरो
भूमिका रोशनी रागिनी रेणुका नैना और ग्रुप चौखट में राम आए हैं नैना
भावना अनामिका ज्ञानेश्वरी रिशु ग्रुप बोल है ठुमक ठुमक
सानिया शिवानी तनु निशु रिशु शिवानी और ग्रुप नजर ना लगे तेरी मेरी जोड़ी
न्यू लाडली *भूमिका सुहानी नंदिनी मानवी नवी ग्रुप बोल है राधा रानी लागे
गरिमा तनु अंकित कावेरी चांदनी साधना वैश्णवी ग्रुप रीमिक्स डांस
खुशी संध्या यामिनी कल्पना पंजाबी सॉन्ग नइयो नइयो लाडली
कुमकुम सोनम खुशी सीजी रीमिक्स सॉन्ग
छाया प्रियंका योगिता मानसी खुशबू चित्ररेखा पूजा कक्षा दसवीं छत्तीसगढ़ी सॉन्ग नील परी
सुमन पम्मी प्रियंका राज साधना साहिल अभिषेक किशोर अरमान ग्रुप कक्षा 11वीं 12वीं रीमिक्स
अरमान राज अभिषेक साहिल चमन गौरी एकल नृत्य तू मान मेरी जान
महाभारत नाटक पांच पांडव आयुष अंश ऋषभ योगेश सावंत समीर निखिल विनय कारण शुभम शालू और ग्रुप नियति अमित प्रमोद शालू सोमू और ग्रुप अमित आकाश सोमू फरदीन अंसारी ग्रुप शिवम प्रिंस नीलकमल शांतनु दीक्षा ग्रुप
बंगाली डांस मानसी रंजीत मुस्कान नीचे फूलों की दुकान ऊपर गोरी का मकान अनिका और नित्या|
पुरस्कार वितरण में विद्यालय के विद्यार्थियों को विभिन्न खेलों में पुरस्कृत किया गया–
सुई धागा दौड़ कक्षा pp1 कुनमुन साहू, टॉफी दौड़ कक्षा pp1 आदित्य यादव, साधारण दौड़ कक्षा पी 2 जय, टॉफी दौड़ कक्षा पी 2 रवि, साधारण दौड़ कक्षा पहली आंचल साहू, कुर्सी दौड़ कक्षा पहली अमरनाथ, साधारण दूर कक्षा दूसरी याचना यादव, शुभम चम्मच दौड़ कक्षा दूसरी मान्य पांडे ए कुषाण साहू, साधारण दौड़ कक्षा तीसरी टिकेंद्र देशमुख, कुर्सी दौड़ कक्षा तीसरी प्रियांशु गौतम, बुक बैलेंस दौड़ कक्षा चौथी नेहाल साहू, चम्मच दौड़ कक्षा चौथी जूही फरीन फरीद, बुक बैलेंस दौड़ कक्षा पांचवी कोमल रावत ,विवेक यादव, स्लो साइकिल रेस कक्षा सातवीं माही पटेल, सोहल राजा, भावना साहू, अंकित यादव, कबड्डी कक्षा छठवीं से आठवीं ऋतिक युगल, किशोर साहू, निखिल टंडन, मुनेश, क्रिकेट विजेता टीम का नाम प्रशांत ठाकरे, आर्य, अमित, विवेक सोमू, रविंद्र, विक्की, पियूष, अमन, मदर, आकाश, अभिषेक, राजा, किशोर साहू, सोनू, पटेल, नरेंद्र साहू, राजकुमार साहू, आविष्कार यादव, भागीरथी, सत्येंद्र साहू, श्याम वेद साहू, लिंगराज प्रेम यादव, खो खो को बालिका टीम का नाम रिशु। कार्य्रकम के पश्चात आभार प्रदर्शन विद्यालय की व्यवस्थापक विष्णु महोबिया ने किया।