रायगढ़। CG NEWS : जिले में बीते दिन शुक्रवार का के झलमला के पास एनएच पर दो बाइक की भिड़ंत में दो युवकों समेत 3 साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, घटना में घायल अन्य का उपचार अपेक्स अस्पताल में चल रहा है। शहर के मुख्य रायगढ़ स्टेडियम के पास मालवाहक आटो पलटने से एक युवक की मौत हो गई वहीं उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है।
शुक्रवार का दिन रायगढ़ के लिए ब्लैक फ्राइ-डे साबित हुआ। दो अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। शहर सहित जिले की सड़कों पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें बेगुनाह को जानें जा रही हैं। पहली घटना रायगढ़- झारसुगुड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर झलमला टोल टैक्स के पास की है। जिसमें दो बाइक में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। इस घटना में दो युवकों समेत एक 3 साल की बच्ची की मौत हो गई। घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक परिवार लहंगापाली की तरफ से रायगढ़ की ओर बाइक से आ रहा था, दूसरे गाड़ी में तीन लोग गढ़उमरिया से झलमला की ओर जा रहे थे। दोनों बाइक झलमला टोल टैक्स के पास आपस में टकरा गई। इस घटना में बाइक सवार गढ़उमरिया निवासी सुखदेव पोबिया उम्र 26 वर्ष उसके परिवार के एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। सामने से आ रही मोटरसाइकिल के चालक लंहगापाली निवासी शिव उरांव उम्र 23 वर्ष की भी गंभीर चोट लगने से मौत हो गई, जबकि जलंधर साहू उम्र 14 वर्ष, रीमा पोबिया उम्र 24 वर्ष व एक बालक उम्र 10 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि सुखदेव फेब्रिकेशन में काम करता था। जलंधर साहू को अंदरूनी चोंट लगने से अपैक्स अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि सुखदेव और जलंधर साहू गहरा मेला देखने झलमला जा रहे थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजा को लेकर चक्का जाम कर दिया जिससे से एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना मिलते ही जुटमिल पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। करीब आधे घंटे के चक्काजाम के बाद ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त कर दिया। उसके बाद शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजवाया गया। घटना की सूचना पर जुटमिल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार कराने के लिए अपैक्स और मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया । मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, जिनका पोस्टमार्टम शनिवार को किया गया।
दूसरी घटना में एक युवक की मौत
दूसरी घटना शुक्रवार को शाम के समय बोईरदादर स्टेडियम के पास हुई, जिसमें एक मालवाहक आटो डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस घटना में भी एक युवक को मौत हो गई, जबकि आटो में सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है। व्यस्त मार्ग में हुए हादसे से आसपास के लोग जब तत्काल क्षतिग्रस्त वाहन के पास पहुंचे तो सामने स्टेयरिंग सम्हालने वाला चालक और पीछे उसका सहायक युवक जख्मी हालत में कराहते मिले। चूंकि, गाड़ी के पीछे सवार युवक के सिर में काफी चोटें आई थी, इसलिए लोगों ने 112 नंबर डायल कर मामले की सूचना दी। वहीं, इस घटना से भीड़ लगने के चलते 10 मिनट तक दोनों तरफ आवाजाही प्रभावित रही। वहीं, रोड एक्सीडेंट की भनक लगते ही पुलिस वहां पहुंची और लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त मालवाहक को उठाकर किनारे करते हुए घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा। चिकित्सकों द्वारा उपचार शुरू करते ही बुरी तरह घायल युवक की जान चली गई। मृतक की शिनाख्त जोगीडीपा में रहने वाले मनोज सारथी के तौर पर हुई है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक के साथ सुनील जायसवाल नाम का युवक था जिसने लापरवाही पूर्व गाड़ी चलाते हुए दुर्घटना को अंजाम दिया और स्वयं गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। इसलिए उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। फिलहाल, चक्रधर नगर पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कानूनी कार्रवाई में लगी है।