भिलाई इस्पात संयंत्र में फिर एक बार बड़ा हादसा हुआ है,बीएसपी के रेल मिल के कर्मचारी की लाश रेललाइन पर मिलने से सनसनी फैल गई। हत्या या आत्महत्या को लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।
विओ- भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल मिल में करीब 50 वर्षीय प्रवीण देशमुख की लाश शुक्रवार की रात 11.30 बजे भिलाई के रेलवे लाइन पर मिली।ट्रेन से एक हाथ और एक पैर कट गया। सुनसान एरिया में लाश मिलने की खबर पुलिस को दी गई। नेवई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन, सीमा विवाद के चलते वह पीछे हट गई। पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में घटनास्थल आया।इस वजह से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मरच्यूरी में रखवाया। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सुपुर्द कर दिया गया।
शराब भट्टी के पीछे करीब 100 मीटर की दूरी पर रेलवे लाइन पर शव पाया गया
पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने को बताया कि पारस धाम जैन मंदिर धनोरा रोड, शराब भट्टी के पीछे करीब 100 मीटर की दूरी पर रेलवे लाइन पर शव पाया गया है। पैर और हथेली कटा था। पास में मोबाइल और गाड़ी नहीं मिली है।आधार कार्ड से पहचान हो सकी। बताया जा रहा है कि रात में करीब 10 बजे बीएसपी कर्मी घर से निकला था। रात 12 बजे तक नहीं लौटने पर घर वाले खोजबीन करने में जुटे। इसी बीच नेवई थाना भी परिवार वाले पहुंचे। जहां, रेलवे लाइन पर शव मिलने की बात कही गई। फोटो से पहचान कराई गई। परिवार ने पुष्टि की।रेल मिल के एलआरपी में कार्यरत प्रवीण देशमुख पहले नंदिनी माइंस में थे। वर्तमान में भिलाई संयंत्र में कार्यरत थे। वहीं, रेल मिल के कर्मचारियों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि देशमुख आत्महत्या कर सकते हैं। मृतक को एक बेटा है। पत्नी शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। परिवार रिसाली में रहता है।