BHOPAL : MP NEWS : भोपाल में एक NGO के हॉस्टल ( चिल्ड्रन होम) से खबर आयी है जहां एक बालक और 26 बच्चियां गायब हो गए है। मामले के सामने आने के बाद परवलिया पुलिस ने हॉस्टल संचालक और पदाधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है। तारा सेवनिया में चिल्ड्रन होम बिना अनुमति के संचालित हो रहा है। बताया जा रहा है की इस चिल्ड्रन हॉस्टल में मध्यप्रदेश के सीहोर, रायसेन, छिंदवाड़ा, बालाघाट के अलावा गुजरात, झारखंड और राजस्थान की बच्चियां रहती हैं। हॉस्टल में 68 बच्चियों के रहने की एंट्री है, लेकिन यहां मात्र 41 बच्चियां मिलीं है, बाकी बच्चियों की खोज में पुलिस जुट गयी है। वहीं, राष्ट्रीय बाल आयोग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्य सचिव वीरा राणा से सात दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है।