अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर के माईनस कालोनी स्थित राजीव रतन क्रीडांगन में क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश के राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल,जी के मुख्य आतिथ्य में आरम्भ किया गया। 06 जनवरी शनिवार को क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम मुख्य मुकाबला के दिन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के राज्यमंत्री ने उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर, हौसला बढा़ने के लिए मैदान में बल्ला पकड़ कर बल्लेबाजी करते नजर आए। वहीं राज्यमंत्री के लिए गेंदबाजी कर, नगरपालिका बिजुरी के पूर्व उपाध्यक्ष सतीश शर्मा ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढा़कर उन्हे मैच प्रारम्भ करने का आग्रह किया।
मैच प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित अतिथिजनों से मैच प्रारम्भ करने का संकेत पाकर एम्पायर द्वारा टास किया गया। जहां टास जीतकर बादशाह-11 कि टीम ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। लिहाजा बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी टीआई-11 कि टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 115 रन बनाकर प्रतिद्वंद्वी टीम के लिए 116 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे पूरा करने मैदान में उतरी बादशाह-11 कि टीम दो विकेट रहते ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और, खिताबी श्रंखला में विजेता बनकर 31111 रुपए कि पुरुस्कार एवं ट्राफी अपने नाम किऐ।वही उपविजेता टीम को भी 15111 रुपये और ट्राफी दिया गया।