रविन्द्र विदानी. महासमुंद. CG NEWS : जिले के सरायपाली शासकीय उचित मूल्य की दुकान अमरकोट में राशन विक्रेता द्वारा राशन वितरण में भारी गड़बड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। दर्जनों ग्रामीणों का आरोप है कि उनके अंगूठे का निशान लेकर भी उन्हें दिसंबर माह का विक्रेता द्वारा राशन नहीं दिया गया है। कुछ उपभोक्ताओं ने बताया कि चावल ना रहने पर उन्हें चावल के बदले अक्टूबर और नवंबर 2023 में पैसे दिया गया है। पैसे देने का उल्लेख बकायदा राशन कार्ड पर पैड लिखा गया है।
इन्हें भी पढ़ें: CG NEWS : बाहर से आई महिलाएं लोगों को डरा धमकाकरकर रही थी पैसों की वसूली, पुलिस ने लिया एक्शन, वापस भेजा घर
पिछले कई माह से अधिकारियों से हो रही शिकायते
ग्रामीणों का कहना है कि, इसके अलावा समय पर दुकान ना खुलने व 20 तारीख के बाद उपभोक्ताओं को राशन देने का भी आरोप लगाया जा रहा है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि गरीबों के राशन को भारी भरकम राशि में बेचकर विक्रेता द्वारा गबन किया जा रहा है, और हितग्राही को राशन नहीं दिया जा रहा है। हितग्राही बाजार से अधिक दाम 40 रुपए में उसी चावल को खरीद कर खा रहे है, इसके अलावा अधिक दाम में चावल बेचकर नवंबर माह में कम राशि उपभोक्ताओं को देने का भी आरोप लग रहा है।
सरायपाली पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल ने कहा गरीबों का निवाला छिनने वालो को पर सख्त कार्यवाही होगी और अधिकारी उन्हे सहयोग करता है तो उस पर भी कार्यवाही की जाएगी हमारे मुख्य मंत्री का स्पष्ट निर्देश है।