पुष्पराजगढ : MP NEWS : मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली, पवित्र नगरी अमरकंटक को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत अमरकंटक को राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है। स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु यह पुरस्कार 11 जनवरी 2024 को दिल्ली के भारत मंडपम में नगर परिषद अमरकंटक को प्रदान किया जाएगा । इस पुरस्कार हेतु मध्य प्रदेश के 6 शहरो को नामांकित किया गया है , जिसमे अमरकंटक निकाय के अलावा इंदौर , भोपाल , महू कैंट , नौरोजाबाद एवम् बुधनी सामिल है।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के संपूर्ण परिणामों की घोषणा 11 जनवरी 2024 को समारोह के पश्चात की जावेगी। नगर परिषद से प्राप्त जनकारी अ नुसार जबकि “ODF++” एवम् “गार्वेज फ्री सिटी” प्रतिस्पर्धा के परिणाम घोषित कर दिए गए है । नगर परिषद अमरकंटक को ODF++ प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ है , साथ ही जीएफसी 1 स्टार रेटिंग भी निकाय द्वारा अर्जित की गई है।
अमरकंटक नगर परिषद के सीएमओ चैन सिंह परस्ते ने कहा की अमरकंटक को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है तो यह पूरे नगर के लिए सम्मान और गर्व की बात है , साथ ही यह सब माननीय कलेक्टर महोदय अनूपपुर के सतत मार्गदर्शन और प्रयास का ही परिणाम है।
अमरकंटक नगर परिषद के उपयंत्री देवल सिंह बघेल ने इस पर कहा की अमरकंटक को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है यह माननीय कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन और सतत प्रयासों का नतीजा ही आज इस रूप में हमे प्राप्त हो रहा है । अमरकंटक के सभी जागरूक नगरवासियों के सहयोग से ही संभव हो सका है । भविष्य में इसी प्रकार का प्रदर्शन करने हेतु यह पुरस्कार सदैव हमे प्रेरित करता रहेगा।
नगर परिषद के स्वच्छता प्रभारी मदन सिंह ने इस पर कहा की यह हमारे लिए गर्व की बात है साथ ही अमरकंटक नगरवासियों के लिए भी गर्व करने की बात है । हमारे सभी सफाई कर्मचारी जो इस मुहिम में रोजाना कार्य करने में लगे रहते है वो सब अपनी जवाबदेही सुनिश्चित कर अमरकंटक को स्वच्छता (सफाई) कार्य में बखूबी सेवाए प्रदान करते है , जिसका परिणाम आज हम अनुभव कर रहे है ।
नगर परिषद अध्यक्ष पार्वती सिंह उइके का कथन है की होने वाली इस उपलब्धि पर सभी अधिकारी , कर्मचारी और नगरवासी सभी बधाई के पात्र है। नगर परिषद के सफाई कर्मचारी शारदा प्रसाद मोंगरे व मनीष मानिकपुरी ने भी इस पुरस्कार प्राप्त होने की खुसी के लिए अमरकंटक वासियों को, अपने अधिकारियों तथा अपनी सफाई कर्मचारियों के पूरी टीम को धन्यवाद कहा।
यह पूरे नगर , जिला , संभाग और प्रदेश के लिए सम्मान तथा गर्व की बात है। यह सब निकाय के अधिकारियों सीएमओ चैन सिंह परस्ते , उपयंत्री देवल सिंह बघेल , अध्यक्ष श्रीमती पार्वती उईके, स्वच्छता प्रभारी मदन सिंह , लेखा शाखा प्रभारी चैन सिंह मंडलोई , सहायक राजस्व प्रभारी मनीष कुमार विश्वकर्मा आदि सभी नगर परिषद के कर्मचारीगण , सफाई कर्मचारीगण , पार्षदगण इस राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु अमरकंटक को चयन किया गया है । सभी काफी खुश और आनंद का अनुभव कर रहे है।