Grand NewsGrand News
  • छत्तीसगढ़
  • मध्य प्रदेश
  • मनोरंजन
  • खेल
  • धर्म
  • वायरल वीडियो
  • विदेश
Search
© 2022 Foxiz News Network. Ruby Design Company. All Rights Reserved.
Reading: CG NEWS : केबिनेट मंत्री दयालदास बघेल ने ली जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक, शासकीय योजनाओं मे हुए गड़बड़ी की जांच करने के दिए निर्देश 
Share
Notification Show More
Font ResizerAa
Font ResizerAa
Grand NewsGrand News
Search
  • छत्तीसगढ़
  • मध्य प्रदेश
  • मनोरंजन
  • खेल
  • धर्म
  • वायरल वीडियो
  • विदेश
Follow US
© 2022 Foxiz News Network. Ruby Design Company. All Rights Reserved.
Grand News

CG NEWS : केबिनेट मंत्री दयालदास बघेल ने ली जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक, शासकीय योजनाओं मे हुए गड़बड़ी की जांच करने के दिए निर्देश 

Neeraj Gupta
Last updated: 2024/01/08 at 7:56 PM
Neeraj Gupta
Share
7 Min Read
SHARE
बेमेतरा। CG NEWS : खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री दयाल दास बघेल (Minister Dayal Das Baghel) ने आज जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के दिशा-सभागार में आयोजित की गई थी, ईस दौरान बैठक में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपेश साहू व साजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ईश्वर साहू भी उपस्थित थे | समीक्षा बैठक शुरू होने से पहले सभी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम मे वेर्चुअल माध्यम से जुड़कर लाइव प्रसारण देखा | लाइव प्रसारण मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्पूर्ण भारत मे चल रहे विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी लेते हुये सभी पात्र हितग्राहियों से बात की और उनका हौसला बढ़ाया। बैठक मे केबिनेट मंत्री बघेल जिले में चल रहे विकास कार्यों के साथ केंद्र व राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं की गतिविधियों के संबंध में समीक्षा की।
    कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिले में चल रहे विकास कार्यों और शासन की विभिन्न योजनाओं व गतिविधियों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया। समीक्षा बैठक मे धान खरीदी एवं उठाव, डी.ओ. के विरुद्ध उठाव व शेष जानकारी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस वितरण की जानकारी, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत जिले मे प्रचलित राशन कार्ड की समीक्षा, 2014-15 व 2015-16 मे धान बोनस (300 रु.प्रति क्विं.) की जानकारी, रबी वर्ष 2024 मे खाद बीज लक्ष्य भण्डारण वितरण की जानकारी, जिले मे पेक्स समितियों के माध्यम से ऋण वितरण की जानकारी, सहकारी समितियों का अंकेक्षण अंकन एवं वसूली, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) स्वास्थ्य सेवायें की जानकारी वित्तीय वर्ष 2023-24, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) स्वास्थ्य सेवायें की जानकारी, महात्मा गांधी नरेगा योजना की जानकारी, मानव दिवस सृजन की समीक्षा 2023-24, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, जिला पंचायत अंतर्गत होने वाले सभी कार्य, कृषि विभाग की समस्त जानकारी, श्रम विभाग अंतर्गत किये जा रहे कार्य, महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत चल रही सम्पूर्ण योजना, राजस्व विभाग अंतर्गत प्रकरण, आबकारी विभाग, शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग आदि जिले के समस्त विभाग अंतर्गत चल रहे योजनाओं क़ो विस्तार से समझाया और कार्य प्रगति की स्थिति और जिले मे हुये पूर्ण अपूर्ण कार्य क़ो विस्तार से बताया | बैठक में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, डीएफओ , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर द्वेय डा.अनिल वाजपेयी, सी.एल. मार्कण्डेय, सर्व एसडीएम, सर्व जनपद सीईओ, सीएमओ सहित सभी जिला के अधिकारी उपस्थित थे।
       बैठक मे खाद्य मंत्री ने कहा कि ग्रामीणों की राजस्व प्रकरण एवं जमीन संबंधित समस्याओं का मौके पर निराकरण हो। इसके लिए सप्ताह में पटवारियों को अपने हल्के में बैठने के निर्देश दिए। उन्होंने विवादित, अविवादित सीमांकन आदि प्रकरणों और उनके निराकरण की समीक्षा की। जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की तैयारियों, खाद बीज की उपलब्धता एवं उठाव की जानकारी ली। उन्होंने लंबित भुगतान और प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए।
    उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था और राजनीतिक मुकदमे संबंधी पुलिस अधीक्षक से ब्यौरा लिया। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने जिले में कानून व्यवस्था सामान्य बताया और राजनीतिक मुकदमे संबंधी जानकारी से मंत्री को अवगत कराया। मंत्री ने पुलिस अधीक्षक से जिले मे चल रहे अवैध शराब और नशीली दवाइयों का खुलेआम बिक्री के संबंध मे अवगत कराया, उन्होंने इस प्रकार की समस्त प्रकरण क़ो तुरंत ही रोक कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए | उन्होंने सभी प्रकार के योजनाओं मे होने वाली गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर जांच करने के आदेश कलेक्टर को दिए । भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों खासतौर पर वंचित लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने प्रारंभ किए जा रहे।  “विकसित भारत संकल्प यात्रा” (हमारा संकल्प विकसित भारत) के सफल आयोजन के लिए जिला अधिकारियों को निर्देश दिए | छत्तीसगढ़ शासन से जारी विस्तृत दिशा निर्देशों के अनुरूप यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के संबंध में कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निर्धारित रूट के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उन्होंने यात्रा हेतु रूट चार्ट तैयार करने और प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में विभागों की भूमिका, स्थानीय हितग्राहियों को आमंत्रण, सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी, प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करना, जनभागीदारी गतिविधि, ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय स्तर पर समिति का निर्माण, योजनाओं के सफल लाभार्थियों द्वारा अनुभव साझा करना तथा डेटा पोर्टल में जानकारी अपलोड कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएँ जैसे-आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए पीएम आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएँ, स्वच्छ पेयजल सुविधा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएँ प्रदान करने के लिए तथा प्रमुख योजनाओं-मिशन के माध्यम से संतृप्ति के लिए सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों के लिए आवश्यक सेवाएँ सुलभ बनाने हेतु जागरूकता सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाया जा सके।
             बैठक में बघेल ने स्वास्थ्य विभाग सर शिशु और मातृ मृत्यु दर पर प्रभावी नियंत्रण पर जोर दिया साथ ही उन्होंने मातृत्व स्वास्थ्य की रिपोर्टिंग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। किसी भी रोग के संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करने की आवश्यकता पर भी उन्होंने बल दिया। उन्होंने सुपोषण, पोषण पुनर्वास केन्द्रों में बेहतर परिणाम के लिए मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों और डॉक्टरों को संवेदनशीलता के साथ काम करने को कहा। उन्होंने अस्पताल, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों, स्वास्थ्य अमलों और मेडिकल उपकरणों तथा दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली। बैठक में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, गैर-संचारी रोग, ब्लड-बैंक, तथा  योजना सहित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी ली।
TAGGED: # latest news, cg news, cg news in hindi, GRAND NEWS, GRAND NEWS CHHATTISGARH, Minister Dayal Das Baghel, raipur breaking news
Share This Article
Facebook Twitter Whatsapp Whatsapp Copy Link Print
Previous Article RAM MANDIR: पूरे देश में वातावरण राम मय; मुंबई निवासी शबनम शेख पैदल यात्रा करते हुए 19 में दिन पहुंची विदिशा, विभिन्न जगहों पर हिंदूवादी संगठनों द्वारा किया गया स्वागत
Next Article RAIPUR NEWS : अंधविश्वास नहीं, वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाएं : Dr. Dinesh Mishra RAIPUR NEWS : अंधविश्वास नहीं, वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाएं : Dr. Dinesh Mishra

Latest News

CGNEWS:कलेक्टर उइके ने फिंगेश्वर ब्लॉक के पीएम आवास योजना की समीक्षा की 
Grand News छत्तीसगढ़ May 14, 2025
CG NEWS : छग हाईकोर्ट ने नाबालिग छात्रा को दी अबॉर्शन कराने की अनुमति, साथ ही दिए यह निर्देश  
गौरैला पेंड्रा मारवाही छत्तीसगढ़ May 14, 2025
सेना का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान — गरियाबंद में भाजपा मंत्री विजय शाह का पुतला दहन, कांग्रेस ने की मंत्री पद से बर्खास्तगी की मांग
Grand News May 14, 2025
CGNEWS: चिटफंड कंपनी द्वारा बेची जा रही जमीन, निवेशकों ने की रोक लगाने की मांग 
Grand News छत्तीसगढ़ राजनादगांव May 14, 2025
Follow US
© 2024 Grand News. All Rights Reserved. Owner - Rinku Kahar. Ph : 62672-64677.
Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?