बिलासपुर : CG NEWS : बिलासपुर शहर में लगभग 4 हजार के करीब ई रिक्शा चल रहे हैं, लेकिन उन्हें स्टापेज की सुविधा नहीं मिल पा रही है। जहां रिक्शा खड़ी करते हैं। वहां आटो चालक विरोध करने लगते हैं। जिससे विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में तो कई बार मारपीट भी की गई है।
इन्हें भी पढ़ें : Mahasamund Crime : पुलिस ने दस लाख के गांजे के साथ एक तस्कर को दबोचा
पुलिस चालान के रूप में एक हजार वसूलकर तीन सौ की पर्ची थमा देते है
ई-रिक्शा चालकों का आरोप है कि, आटो वाले हमे स्टेशन में अपना रिक्शा लगाने नहीं देते हैं। जिससे हमें सवारी नहीं मिलने से रोजी-रोटी में काफी दिक्कतें होती है। वहीं कई ई रिक्शा चालकों ने यातायात पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमसे चालान के रूप में एक हजार रूपए वसूला जाता है और तीन सौ की पर्ची बनाकर हमे थमा देते है।अपनी मांगो को लेकर ई रिक्शा चालकों ने कुछ दिनों पहले विधायक अमर अग्रवाल से मुलाकात की थी। वहीं विधायक अग्रवाल ने ई रिक्शा चालकों की समस्या सुनकर उन्हें जल्द सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया है।