मालदीव के नेताओं की तरफ से भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi )को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का असर दिखने लगा है. मालदीव के खिलाफ ऑनलाइन बायकॉट अभियान की शुरुआत हो चुकी है. ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip ने मालदीव के लिए सभी फ्लाइट्स बुकिंग(flights booking ) को सस्पेंड कर दिया है।
EaseMyTrip के को-फाउंडर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) निशांत पिट्टी ने भारत के समर्थन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फ्लाइट्स बुकिंग सस्पेंड करने का ऐलान किया. उन्होंने लिखा, ‘अपने देश के साथ एकजुटता दिखाते हुए EaseMyTrip ने मालदीव के लिए सभी फ्लाइट्स बुकिंग को सस्पेंड कर दिया है.’ EaseMyTrip ने लक्षद्वीप घूमने जाने के लिए भी ऑनलाइन अभियान की शुरुआत कर दी है.
मोइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद से बिगड़े रिश्ते
मोहम्मद मोइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही भारत संग रिश्ते बिगड़ने की शुरुआत हुई है. इसकी वजह ये है कि चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने ‘इंडिया आउट’ अभियान की अगुवाई की. इसके बूते ही उनकी सरकार बनी है. उन्होंने राष्ट्रपति पद संभालते ही मालदीव में तैनात भारतीय सैनिकों को देश छोड़ने को कह दिया. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि उन्होंने चीन के प्रति अपना समर्थन जताया है.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा #BycottMaldives
भारत के खिलाफ सोशल मीडिया आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद से ही लोगों का गुस्सा मालदीव पर फूट पड़ा है. लोगों ने #BycottMaldives के साथ ट्वीट करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर न सिर्फ लोग मालदीव की आलोचना कर रहे हैं, बल्कि उनका कहना है कि वे भविष्य में मालदीव की यात्रा नहीं करेंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रविवार को पूरे दिन #BycottMaldives ट्रेंड करता रहा है।