अयोध्या में भगवान राम की स्थापना 22 जनवरी को होनी है जिसे लेकर पूरे देश में वातावरण राम मय हो गया है। भगवान राम की इसी आस्था और विश्वास को लेकर मुंबई की एक युवती शबनम शेख पदयात्रा करते हुए भगवान राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या रवाना हुई है। पिछले 18 से 19 दिन की यात्रा करते हुए शबनम आज विदिशा पहुंची । जहां जगह-जगह विभिन्न हिंदूवादी संगठनों द्वारा उनका स्वागत किया गया। निगेटिविटी पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने मौलानाओं पर प्रहार करते हुए कहा कि कुछ मोलाना लोग हमारा विरोध करते हैं मुझे उनसे कोई मतलब नहीं है कोई फर्क नहीं पड़ता वह मुझे नकली भी कहते हैं लेकिन कोई बात नहीं मैं नकली हूं ।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक वह अयोध्या नहीं पहुंच पाएंगी लेकिन जब भी अयोध्या पहुंचेंगी वह राम जी के दर्शन कर कर आएंगे
read more : MP NEWS : कॉलेज के लिए घर से निकली थी 20 वर्षीय छात्रा, टमाटर के खेत में पड़ी मिली लाश
शबनम शेख ने कहा की सबसे पहले सभी को जय सियाराम मेरा नाम है शबनम शेख है मुंबई से अयोध्या यात्रा के लिए पैदल निकली हूं आज मुझे 18 से 19 दिन हो चुके है मैं पहले जो निकली थी राम जी का नाम लेकर निकली थी, अपने कंधे पर बैग लेकर निकाली थी,अकेले निकली थी ,मेरे दो भाई है उनके साथ निकली थी लेकिन मेरे साथ आज पूरा भारत देश चल रहा है कहीं ना कहीं पूरे लोग मुझसे जुड़ रहे है वह कहते हैं राम जी की यात्रा में मैं आपके साथ सामिल होना चाहता हूं या होना चाहती हूं हमारा फूल मालाओं से स्वागत किया जा रहा है रहीराम जी की यात्रा के लिए निकली राम जी का नाम लेकर राम जी का ध्वज लेके पर दे 30 से 35 किलोमीटर की यात्रा हम तय कर रहे हैं पता नहीं हम कब पहुंचेंगे हमारा कोई लक्ष्य है नहीं बस राम जी के दर्शन लेना है बस प्राण प्रतिष्ठा के दिन नहीं पहुंच पाएंगे बाकी जब भी पहुंचेंगे दर्शन लेना है।