मोहम्मद नासिर. बिलासपुर : CG CRIME : जिले में लाखों की ठगी का मामला सामने आया है, यहां महिला ने अपनी मां की बीमारी का बहाना करके व्यवसायी से 42 लाख रुपये की ठगी कर ली है। महिला ने ठगी के रुपयों से रायपुर में फ्लैट भी खरीद लिया। अब महिला रुपये वापस करने टालमटोल कर रही है। इससे परेशान होकर व्यवसायी ने पूरे मामले की शिकायत थाने में की है। सिविल लाइन क्षेत्र का मामला।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME NEWS : 4 गुना मुनाफा का लालच देकर करोड़ो की ठगी, महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि, सिविल लाइन थाना अंतर्गत रहने वाले व्यापारी अमरिंदर सिंह भाटिया का परिचय अन्नपूर्णा तिवारी से हुआ। पारिवारिक संबंध बनने के बाद कोरोना काल के दौरान अन्नपूर्णा तिवारी ने अपनी मां के इलाज व अपनी आर्थिक तंगी का हवाला देकर व्यवसायी को अपने जाल में फंसा कर 42 लाख रुपए की ठगी कर ली।
इस दौरान उन्होंने जो फ्लैट डॉ. आनंद वर्मा से लेने का सौदा किया उसी की रकम को व्यवसायी से ठगी कर धीरे-धीरे डॉक्टर को चुका रही थी। पूरा मामला जब व्यवसायी को समझ आया तो उसने इस पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन में की है, पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गई है।