भोपाल । मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों के प्रशिक्षण के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम आज से शुरू हो रहा है, जिसमें विशेषज्ञ सदस्यों को संसदीय कार्य प्रणाली से रूबरू कराएंगे. इस कार्यक्रम के जरिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) विधायकों को विधानसभा से संबंधित टिप्स देंगे।
read more : MP NEWS: शाजापुर शहर में अक्षत कलश यात्रा के दौरान पथराव, एकजुट हुआ हिंदू संगठन, पुलिस ने संभाला मौर्चा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भोपाल पहुचें इसी के साथ स्टेशन पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री विश्वास सारंग समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। आपको बता दे बिरला एमपी विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
दो दिवसीय होगा प्रबोधन कार्यक्रम
मिली जानकारी के अनुसार दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम 9 और 10 जनवरी को होगा. इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार विचार रखेंगे. वहीं नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा से जुड़े टिप्स देने के लिए 9 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आएंगे।
ओम बिरला विधायकों को मार्गदर्शन देंगे
वह प्रबोधन कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विधायकों को मार्गदर्शन देंगे. कार्यक्रम के दौरान तकनीकी सत्रों में विधानसभा सदस्यों को संसदीय नियमों, परंपराओं और सदन के सत्र संचालन की गतिविधियों के बारे में बताया जाएगा. साथ ही नए विधायकों की जो भी जिज्ञासाएं होंगी, उनका भी समाधान इस प्रबोधन कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा।