हफीज़ खान. राजनांदगांव : CG NEWS : जिले के सोमनी स्थित एक निजी होटल में भाजपा व्दारा अभिनंदन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में शिरकत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह (Assembly Speaker Dr. Raman Singh) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओ में जोश भरा। वहीं छत्तीसगढ़ की 11 से 11 सीट जीतने का दावा किया है। उन्होने लोक सभा चुनाव के लिए मोदी की गारंटी को सबसे बडा़ मुद्दा बताया है।
विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा आम चुनाव नजदीक आ रही है, ऐसे मे राजनैतिक सरगर्मिया तेज होने लगी है। भाजपा कांग्रेस ने अपने अपने कार्यकर्ताओ के साथ बैठकों का दौर शुरु कर दिया है। इसी कडी़ में राजनांदगांव जिले के सोमनी स्थित एक निजी हाँटल में भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ता सम्मेलन एवं अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां डॉ. रमन सिंह ने शिरकत की और भाजपा के कार्यकताओं का विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के लिए धन्यवाद देते हुए अभिनन्दन किया। इस दौरान उन्न्होने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जोश भी भरा।
वहीं पत्रकारो से चर्चा करते हुए कहा कि जब हम 15 सीटों में थे तब छत्तीसगढ़ की 09 लोकसभा सीटे जीतने में कामयाब हुए थे, लेकिन इस बार विधान सभा मे 54 सीटे है तो आगामी लोकसभा चुनावों में ग्यारह – की ग्यारह लोकसभा सीटे जीतेंगे , वहीं उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी की गेरेंटी सबसे बड़ा मुद्दा होगा ।
कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होते हुए डॉ. रमन ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं ने मेहनत किया जिससे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी। वही राजनांदगांव विधानसभा में अपनी जीत को लेकर डॉ रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसुदन यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश पटेल सहित वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता बडी़ संख्या मे उपस्थित थे।