रायगढ़ : CG NEWS : मिली जानकारी के अनुसार समीपस्थ ग्राम पुटकापुरी निवासी भरत राम सिदार पिता साधोराम उम्र 65 वर्ष को स्कूल में पढ़ने वाली अपनी पोती की जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मिसल की जरूरत पड़ी, इसलिए वह गांव के जमुना चौहान के साथ बाइक में बैठकर मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे कलेक्ट्रेट जाने निकले थे। रायगढ़ के छातामुड़ा बायपास चौक के व्यस्ततमः चौराहे को पार कर ही रहे थे कि वे बगल से निकलने वाले ट्रक क्रमांक – ओडी 04 एम 9992 की चपेट में आ गए।
इसे भी पढ़े : CG NEWS : उत्पाती बन्दर का वन विभाग ने किया रेस्क्यू, कई लोगों को कर चूका था घायल
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यह हादसा इतना भयंकर था कि बाईक से गिरकर चालक जमुना चौहान किनारे फेका गया। वहीं, मोटर सायकिल सहित भरत राम को ट्रक करीब 20 फीट तक घसीटते हुए ले गया। बुरी तरह जख्मी बुजुर्ग ने मौके पर ही तड़पते हुए दम तोड़ दिया। छातामुड़ा चौक में अपनी गाड़ी से बाईक सवार की दर्दनाक मौत होने की घटना से सहमा ट्रक चालक पकड़े जाने के डर से गाड़ी छोड़कर भाग गया है। यही वजह है कि, जूटमिल पुलिस ट्रक को जब्त कर धारा 279, 337, 304 ए के तहत फरार चालक की खोजबीन कर रही है। दुर्घटना के बाद पुलिस ने भले ही भरत लाल सिदार की लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया, लेकिन शाम 6 बजे तक पीएम नहीं होने पर परिजनों के सब्र का बांध टूटते ही उन्होंने केजीएच के मुख्य द्वार पर बैठकर धरना शुरू कर दिया। प्रशासन के खिलाफ नारे लगते ही हरकत में आए जूटमिल थाना प्रभारी रामकिंकर यादव तथा चक्रधरनगर टीआई प्रशांत राव अहेर को मोर्चा सँभालने जाना पड़ा। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि बुजुर्ग का जल्द पीएम हो और उसके आश्रित परिवार को 15 लाख का मुआवजा दिया जाए। जिला अस्पताल में हंगामा होने पर एसडीएम के विशेष अनुमति से भरत लाल का देर शाम 7 पोस्टमार्टम और शासन द्वारा तात्कालिक मदद के तौर पर 25 हजार की राशि दी गई, तब कहीं जाकर घंटे भर चला बवाल शांत हुआ।