धमतरी : CG NEWS : गांव के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार हर साल करोड़ों रुपए ग्राम पंचायत को देते हैं, लेकिन शासन से मिले विकास कार्यों के पैसों का जमकर बंदरबांट हो रहा है। जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर है ग्राम पंचायत सोरम जहां सोरम के सरपंच पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : हिट एंड रन कानून के खिलाफ ड्राइवरों के हड़ताल को लेकर मुख्यमंत्री साय की बड़ी अपील, प्रदेश वासियों से कहा – भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें
दरअसल, मनरेगा के तहत किए मजदूरी भुगतान को लेकर सूची सामने आई जिसके बाद यह पता चला की सरपंच के परिजन और रिश्तेदारों के खातों में लगभग 23 लाख रुपए डाले जा चुके हैं, जो यह दिखा रहा कि भ्रष्टाचार तो हुआ है। जहां भ्रष्टाचार के तहत ही मजदूरी भुगतान किसी खाते में दो लाख तो किसी खाते में चार लाख के रूप में जमा किया गया है।
इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जनपद के बाद कलेक्ट का घेराव करने पहुंचे और कलेक्टर महोदय से निवेदन किया कि इस पर सूक्ष्मता से जांच हो और भ्रष्ट सरपंच पर कार्यवाही हो, निलंबन के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता के तहत कारावास की सजा भी दी जाए।इसके लिए ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर पहले जनपद पंचायत का घेराव किया उसके बाद कलेक्ट पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई