भोपालः एमपी में विधानसभा चुनाव 2023 से पहले तब के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना को शुरू किया था। जिसमें प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए दिए जा रहे थे। इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि इसकी राशि को बढ़ाकर 3000 किया जाएगा। इसके बाद दिसंबर में बीजेपी को चुनाव में बंपर जीत मिली।
पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने सभी बहनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी है ।उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि मेरे लिए सारी बहनें देवी का रूप है और महिला सशक्तिकरण मेरे जीवन का मिशन है। अब लाडली बहने, लखपति बहने बने इसके अभियान में मैं जुटूंगा।मैं हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव जी को और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद और बधाई देता हूं कि यह योजना निरंतर जारी रहेगी और मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार मां, बहन और बेटी के जन कल्याण में जुटी रहेगी।मेरी सभी बहनों को एक बार फिर बहुत-बहुत शुभकामनाएं।