\
रायपुर। RAIPUR BREAKING : छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी सचिन पायलट अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ के सिलसिले में रायपुर पहुंच गए है. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उनका कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. बता दें कि, सचिन पायलेट कांग्रेस प्रदेश प्रभारी नियुक्त किये जाने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचे है, यहां वे यहां से सीधे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन जाएंगे. जहां वे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की विस्तारित बैठक लेंगे. इसके बाद 12 जनवरी को सुबह प्रदेश चुनाव समिति की बैठक लेंगे।
बता दें, छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं, इनमें से 9 सीटें अभी भाजपा के कब्जे में है। वहीं, कोरबा और बस्तर लोकसभा सीट कांग्रेस के पास है। अब पायलट के कंधों पर सभी 11 सीटों की जिम्मेदारी है।
बताया जा रहा है कि, सचिन पायलट लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने और आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर प्रदेश के नेताओं से चर्चा करेंगे। एयरपोर्ट से लेकर राजीव भवन तक 11 जगहों पर पायलट का स्वागत किया जाएगा। इस मीटिंग में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई बड़े नेता शामिल रहेंगे।