तिल्दा – नेवरा। RAIPUR NEWS : सुनवाई में ग्राम पंचायत सरोरा के सरपंच बिहारी राम वर्मा द्वारा प्रस्तावित इकाई की भूमि के संबंध में जानकारी चाही जिसका परियोजना प्रस्तावक मेसर्स गोदावरी पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड द्वारा समाधान कारक जवाब दिया गया, तथा यह बताया गया कि प्रस्तावित संयत्रं से स्थानीय 5000 लोगो को रोजगार प्राप्त होगा। जिससे ग्राम तथा लगे हुए क्षेत्र का समग्र सामाजिक , आर्थिक विकास होगा एवं प्रत्येक व्यक्ति व परिवार की आय में वृद्धि होगी । जिससे स्थानीय लोगों के रहन सहन का स्तर बढ़ेगा । प्रस्तावक मेसर्स गोदावरी पॉवर एण्ड इस्पात लिमिटेड द्वारा योग्यतानुसार रोजगार तथा स्थानीय विकास हेतु कार्य किया जावेगा तथा यह भी कि पर्यावरण संरक्षण तथा सुरक्षा नियमों का पालन किया जावेगा तथा अधिक से अधिक कल्याणकारी कार्य किया जावेगा । साथ ही परियोजना क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण नियमानुसार किया जायेगा। वीरेन्द्र वहादुर पंचभाई , अतरिक्त जिला दण्डाधिकारी सह अपर कलेक्टर जिला रायपुर की अध्यक्षता में अधिकारीगण क्षेत्रीय अधिकारी , छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल , मनीष कश्यप एव प्रकाश टंडन , अनुविभागीय दण्डाधिकारी , मेसर्स गोदावरी पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड के अधिकारी ,कर्मचारीगण और बड़ी संख्या में आस पास के ग्रामीण ,सरपंच, पंच ,स्थानीय जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में अत्यंत ही सौहार्द्रपूर्ण माहौल में जनसुनवाई संपन्न हुई।