छुरिया- भारत सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे भारत में चल रहा है ,इसी कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ प्रदेश के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खुर्सीटिकुल एवं कन्हारपुरी के कार्यक्रम मे मुख्यातिथि के आसंधी पर जिला भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष हीरेन्द्र साहू शरीक हुए | और अपनी उद्दबोधन मे देश के पहली पर ऐसे प्रधानमंत्री हुए जो गरीब कल्याण योजना चला कर किसान,जवान,महिलाये,युवाए सभी के हित के लिए योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियावन किया जा रहा है .
देश के प्रधानमंत्री ने महिलाओ की चिंता करते हुए उज्जवला योजना का नि: शुल्क वितरण किया,हमारे महिलाओं के लिए जन धन योजना बैंको मे खाता खुलाये और करोना काल मे प्रतिमाह 500 रुपये सहयोग किया,देश के पहले प्रधानमंत्री है जो गरीब परिवारों की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारम्भ किया और और लक्ष्य रखा हर गरीब परिवार का पक्का मकान बने ,परन्तु पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने हर गरीब परिवारों को आवास से वंचित रखा | वर्तमान भाजपा सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक मे 18 लाख गरीब परिवारों का आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए स्वीकृति प्रदान किया | इसी प्रकार किसान सम्मान निधि का प्रतिवर्ष 6000 रुपये देने का काम किया | ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री को हम साधुवाद करते है | इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल साहू,खुर्सीटिकुल सरपंच दुर्गा महानदिया,कन्हारपुरी सरपंच रुपलाल चंद्रवंशी,जिला भाजपा युवा नेता नवीन साहू,ग्राम पटेल दुलेश पटेल,भुवनेश्वर साहू,ओमप्रकाश साहू,पुरण पटेल,केशव राम साहू,जीवन साहू,मोहित साहू उपसरपंच भोलाराम यादव,नेमिन बाई पंच,सीतला बाई,देवलाल वर्मा,रखचंद यादव, धर्मेंद्र साहू उपस्थित रहे |