छुरिया- राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार विकास खंड छुरिया में अंगना में शिक्षा कार्यक्रम का विकास खंड स्तरीय का आयोजन ग्राम कुमर्दा के आदिवासी सामुदायिक भवन में गत दिनो सम्पन्न हुआ।
read more : CG NEWS : जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक टीम के द्वारा दैनिक भास्कर कैलेंडर का उदयपुर रेस्ट हाउस में किया गया विमोचन
उक्त प्रशिक्षण में प्रत्येक संकुल से 2 महिला शिक्षिकाओ को अंगना में शिक्षा के अंतर्गत बाल्य काल मे बच्चो के उचित देखभल पोषण और उनके समुचित विकास के लिये बौद्धिक मानसिक व शारिरिक विकास के लिये माताओ की भूमिका तथा खेल खेल में शिक्षा के सम्बंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
संकुल समन्वयक समेत 43 संकुल के शिक्षक शिक्षिकाएं व माताए उपस्थित
प्रशिक्षण की शुरुआत माता सरस्वती की तैलचित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना के साथ खंड स्रोत समन्वयक पी डी साहू व मास्टर ट्रेनर दीपमाला साहू धनेश्वरी विनायक के करकमलों से सम्पन्न हुआ।प्रशिक्षण के आरंभ म स्रोत समन्वयक साहू जी ने अंगना में शिक्षा विषय पर उपस्थित शिक्षिका ओ को संबोधित करते हुए कहा कि बाल्यवस्था में माता ही विद्यार्थियों की पहली गुरू होती है उनमें नैतिक शिक्षा व संस्कार बचपन मे बहुत अच्छ ढंग से प्रदान की जा सकती है इसी कारण समग्र शिक्षा में माताओ को इसमें जोड़ा गया है। माताओ दुवारा किसी भी सब्जी के प्रकार रंग आकार स्वाद इत्यादि प्रकारों से खेल खेल में घर मे शिक्षा दी जा सकती है इसी प्रकार बहुत से उत्पाद है जिनके बारे मे बच्चों को शिक्षा दी जा सकती है।उक्त प्रशिक्षण में संकुल से आये सभी शिक्षक शिक्षिका ओ ने गतिविधियों के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया।
मास्टर ट्रेनर्स के रूप में दीपमाला साहू व धनेसरी विनायक ने प्रशिक्षण दिया ।इस अवसर पर संकुल समन्वयक समेत 43 संकुल के शिक्षक शिक्षिकाएं व माताए उपस्थित थी।