नॉर्थ इंडिया में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. वहीं ठंड से बचने के लिए ज्यादातर लोग घर में अंगीठी, ब्लोअर तो हीटर का इस्तेमाल करते हैं। दिल्ली के द्वारका से एक ऐसी खबर आ रही है जिससे सुनने के बाद आपको होश उड़ जाएंगे. खबर यह है कि द्वारका में रह रहे एक कपल का बुधवार की सुबह घर में जल रहे अंगीठी के धुएं से दम धुटकर मौत हो गई।
हीटर और अंगीठी का करतें हैं इस्तेमाल तो इन बातों का रखें ख्याल
सर्दियों में अगर अंगीठी का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ खास बातों का ख्याल रखें. खिड़कियां हमेशा खोला रखें.
सर्दी में अगर रूम के अंदर अंगीठी का इस्तेमाल करते हैं तो घर में जरूरी ऐसा रास्ता रखें कि धुंआ बाहर जरूर निकलें.
अंगीठी जलाकर उसके आसपास न सोएं.
यदि अंगीठी जलाकर उसके पास सोते हैं तो नजदीक बाल्टी में पानी जरूर रखें. आग लगने के हालत में काफी सहायता मिलेगी.
अंगीठी जलाकर जमीन पर न सोएं
अस्थमा के मरीज को अंगीठी या हीटर का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
जांच में यह सामने आया है कि पति-पत्नी कमरे में अंगीठी जलाए हुए थे. जिसके बाद ही यह हादसा हुआ होगा. दोनों का एक 2 महीने का बच्चा है जिसे अभी आईसीयू में एडमिट करवाया गया है. पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ होगा कि अंगीठी के धुएं में दोनों का दम घुट गया है. जब इस पूरे मामले में हमने रिसर्च किया तो पता चला कि अंगीठी से काफी खतरनाक गैस निकलते है
अंगीठी से कार्बन मोनेऑक्साइड का लेवल बढ़ने लगता है