रायपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के जरिए छात्रों से बातचीत करते हैं और उन्हें उपयोगी सलाह देते हैं। इस बार कार्यक्रम का आयोजन 28 जनवरी को किए जाने की संभावना है। ऐसे में जो उम्मीदवार प्रधानमंत्री से सीधी बातचीत कर तैयारी के लिए टिप्स जानना चाहते हैं, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर लें। शिक्षा मंत्रालय आज पंजीकरण विंडो बंद कर देगा।
read more : BIG BREAKING : PM मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करना पड़ा भारी, 3 मंत्री निलंबित
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए अब तक करीब 1 करोड़ से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। इनमें छात्र, शिक्षक और अभिभावक शामिल हैं। अभी आखिरी तारीख तक पंजीकरण संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है। पिछले साल कार्यक्रम के लिए लगभग 38 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन इस बार रिकॉर्ड संख्या में आवेदन आए हैं। हालांकि, इनमें से कुछ ही छात्र व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री से बातचीत कर पाएंगे।
आप भी कर सकते हैं पंजीकरण
पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां होम पेज पर ‘परीक्षा पे चर्चा 2024 पार्टिसिपेट नाउ’ लिंक पर क्लिक करें।अपनी आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉग-इन करें। इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें। उम्मीदवारों को सभी अनिवार्य विवरणों को सावधानी के साथ दर्ज करना होगा।इसके बाद छात्रों को एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होगा।