अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हो रहा है। इसको लेकर पूरे देश में उत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में कहा कि हमारा 17 लाख साल पुराना स्वपन हैं। इसमें मध्य प्रदेश कैसे पीछे रह सकता है।
read more : MP NEWS : बाइक सवार युवक की डीजल टैंकर से कुचल कर हुई मौत, परिजन एवं ग्रामीणों ने घटनास्थल पर किया प्रदर्शन
श्री महाकाल मंदिर उज्जैन से 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पावन प्रसंग पर 5 लाख लड्डू भेजे जायेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती की सभी को बधाई देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन का पुरस्कार सातवीं बार मिला है। मध्य प्रदेश स्वच्छता में दूसरे स्थान पर आया है। इसके लिए सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि 10 से 15 जनवरी तक महिला सशक्तिकरण को लेकर विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं। शनिवार को शहडोल में आदिवासी भाई बहनों के साथ कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा हूं। 14 और 15 को मकर संक्रांति का कार्यक्रम होगा।