ग्वालियर : MP NEWS :ग्वालियर के किला गेट इलाके में स्थित एक कंट्रोल की दुकान पर जांच पड़ताल में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। गरीब और कमजोर वर्ग के लिए बटने वाला चावल और गेहूं बड़ी मात्रा में यहां से गायब मिला है। दरअसल अंकुर मुद्गल द्वारा शासकीय उपभोक्ता भंडार किला गेट इलाके के तानसेन नगर में चलाया जाता था। खाद्य विभाग से मनोरमा कौशिक यहां जांच करने के लिए पहुंची थी। भौतिक सत्यापन के दौरान दुकान में पीओएस मशीन से स्टॉक का मिलान करने पर 12:30 कुंटल चावल और करीबन 2 क्विंटल गेहूं कम पाया गया है। कलेक्ट्रेट की खाद्य शाखा की शिकायत पर कंट्रोल संचालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इसे भी पढ़े : MP NEWS : कोरोना का मिला एक नया वेरिएंट, मरीजों के सैंपल जांच के लिए एम्स भोपाल भेजे गए