लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. बीजेपी से मुकाबला करने के लिए इंडिया गठबंधन पूरे जोर शोर के साथ तैयारी कर रही है. आज यानी शनिवार को इंडिया गठबंधन की है. इस बैठक से पहले एक पेंच फंस गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री इस बैठक से किनारा कर लिया है
यूपी-बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल तक सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा हुआ है. इसी मसले को सुलझाने के लिए यह बैठक बुलाई गई है. ममता बनर्जी ने इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है. दरअसल, ममता सीट शेयरिंग के मुद्दे पर पहले से ही नाराज चल रही हैं. बता दें कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस 8-10 सीट की मांग कर रही है, जबकि टीएमसी कांग्रेस को केवल दो सीट से ज्यादा नहीं देना चाहती है.
नीतीश को बनाया जा सकता है संयोजक
वहीं, सूत्र ये भी बता रहे हैं कि इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है. नीतीश कुमार को संयोजक बनाने को लेकर इंडिया गठबंधन के ज्यादातर दल सहमत हैं लेकिन ममता इसको लेकर खुश नहीं है. हो सकता है कि ममता के बैठक में शामिल नहीं होने का एक ये कारण भी हो क्योंकि ममता ने बैठक में शामिल नहीं होने के लिए कोई ठोस कारण नहीं बताया है.