छिंदवाड़ा जिले के चांद क्षेत्र में बीमारी और परेशानी दूर करने का झांसा देकर किन्नरों ने लाखों रुपए की जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने इन किन्नरों को 5 माह बाद गिरफ्तार किया और उनके पास से लाखों रुपए के जेवर एवं कार बरामद की है । हालांकि जांच पड़ताल में यह पता चला कि यह किन्नर नहीं थे बल्कि किन्नर की वेशभूषा में बहरूपिया थे ।
read more : MP NEWS : मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे एसडीएम, पहले बनवाई ओपीडी पर्ची, फिर किया निरीक्षण
बताया जाता है कि चांद के चौरसिया परिवार में एक नकली किन्नर का आना जाना था। उसने घर की महिला को बीमारी और परेशानी दूर करने का झांसा देकर पीली पूजा के नाम पर अपने तीन साथियों को और बुला लिया और चारों ने मिलकर घर के सारे जेवर एक पोटरी में रखवा दिए बाद में पोटली बदलकर फरार हो गए ।शिकायत मिलने पर पुलिस ने 5 महीने की जांच के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया है एक व्यक्ति फरार बताया जा रहा है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जनता से लोगों को ऐसी धोखाधड़ी से सावधान रहने की अपील की है ।।