BIG NEWS : कांग्रेस के पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा ने आज सुबह ही पार्टी से इस्तीफा दिया था, जिसके बार रविवार (14 जनवरी) को ही मिलिंद देवड़ा शिंदे गुट की शिवसेना (Shiv Sena) में शामिल हो गए. सीएम एकनाथ शिंदे ने उन्हें पार्टी का झंडा देकर शिवसेना की सदस्यता दिलाई.
इन्हें भी पढ़ें : Asim Rai Murder Case : पुलिस ने शूटर और पिस्टल सप्लाई करने वाले आरोपी को धरदबोचा, तीन पिस्टल बरामद, अब 13 आरोपी गिरफ्त में
कांग्रेस से 55 वर्षों का रिश्ता खत्म : मिलिंद देवड़ा
मिलिंद देवड़ा ने रविवार सुबह कांग्रेस से इस्तीफा देने को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ”आज मेरी राजनीतिक यात्रा का एक महत्वपूर्ण चैप्टर समाप्त हो रहा है. मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और इसके साथ मेरे परिवार का इस पार्टी के साथ 55 वर्षों का रिश्ता खत्म हो रहा है. मैं सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का वर्षों से दिए जा रहे समर्थन के लिए आभारी हूं.” देवड़ा ने बिना कोई आरोप-प्रत्यारोप लगाए कांग्रेस को अलविदा कह दिया.
इस्तीफा देने के बाद वह पत्रकारों के सवालों से बचते दिखे और केवल इतना कहा कि वह दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. शाम को देवड़ा शिंदे गुट की शिवसेना के साथ जुड़ गए.