तिल्दा नेवरा। CG NEWS : वार्षिक खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह समारोह हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ के सेंचुरी लाइमस्टोन खदान एवं केसला लाइमस्टोन खदान में ख़ान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खान क्षेत्र के पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखना तथा खनिज का संरक्षण करना है। इस वर्ष उस कार्यक्रम को ” स्वच्छ खदान- हरित खदान ‘ का कलेवर दिया गया।
भारतीय खान ब्यूरो रायपुर के द्वारा गठित निरिक्षण दल के द्वारा बैकुंठ और केसला खदान का निरिक्षण किया गया . निरिक्षण पश्चात् सदस्यों का स्वागत कर खदान कार्यालय परिसर में सांस्कृतिक एवं पर्यावरण सरंरक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसमे अतिथियों के द्वारा खान पर्यावरण के प्रति जागरूकता सन्देश एवं खनिज संरक्षण के लिए मार्गदर्शन दिया गया । कार्यक्रम में निरिक्षण दल के सदस्यों के साथ सयंत्र के इकाई प्रमुख श्री देवनाथ गुहा , खान प्रभाग प्रमुख अशोक सिन्हा , खनन विभाग प्रमुख रविन्दर पाल सिंह भाटिया , राहुल कुलकर्णी , सयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारीगण , चिकित्सक , प्राचार्य , शिक्षकगण , महिलाएं एवं विभिन्न स्कूल से आये हुए विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया । कार्यक्रम में बैकुंठ विद्यालय के विद्यार्थि यो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा स्वागत एवं पर्यावरण गीत की प्रस्तुति दी । बच्चो द्वारा पर्यावरण एवं उसके संरक्षण को समझने के लिए पोस्टर एवं रंगोली की प्रस्तुति दी गयी , तथा खदान कर्मचारियों द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ रखने का सन्देश के साथ सुंदर नाटक की प्रस्तुति की गयी । खान प्रबंधन द्वारा आस पास के गाँव के स्कूलों में खदान कर्मचारीयों एवं महिलाओं के लिए पर्यावरण संरक्षण विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं ( निबंध लेखन , कविता , प्रश्नोत्तरी वाद विवाद ) का आयोजन किया गया , जिसमे उत्साह के साथ सभी ने बढ़ चढ़ कर भागेदारी की , जिसे निरिक्षण दल द्वारा सराहा गया एवं सभी सफल प्रतिभागियों को सम्मान स्वरुप पुरुस्कृत किया गया । निरिक्षण दल के सभी सदस्यों के साथ खदान के अधिकारियो ने भी पौधारोपण किया । निरिक्षण दल के मुखिया श्री मायाराम ठाकुर , सयंत्र के इकाई प्रमुख एवं खान प्रमुख के द्वारा खान पर्यावण और खनिज संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर सभी का मार्गदर्शन किया गया तथा पर्यावरण को स्वच्छ और हरा भरा देश बनाये रखने के लिए सन्देश दिया ।