रायपुर। रायपुर में नशीली दवाओं की सप्लाई करने वाला अंतर्राज्यीय तस्कर को नागपुर से गिरफ्तार किया है।
बता दें कि 10 जनवरी को थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत पंडरी पुराना बस स्टैण्ड पास प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ आरोपी मोहम्मद अहमद एवं डोमार उर्फ पिंटू को रंगे हाथ पकड़ा गया था।वहीं 11जनवरी को थाना गंज क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन पास, प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था । इसके साथ ही 14 जनवरी को प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 14/24 धारा 21(सी) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
नागपुर ड्रग्स विभाग द्वारा लायसेंस को निरस्त किया गया
आरोपी कमलेश उपाध्याय द्वारा अवैध नशीली दवाईयों के बिक्री के संबंध में पूर्व में भी नागपुर ड्रग्स विभाग द्वारा उसके लायसेंस को निरस्त किया गया है। आरोपी कमलेष उपाध्याय के कब्जे से 23 पेटी कुल 2760 नग प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन जब्त किया गया है।जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 5 लाख 50 हजार रुपए है । विगत 5 दिवस में रायपुर पुलिस द्वारा नारकोटिक्स एक्ट के 20 से अधिक प्रकरण एवं 34(2) आबकारी एक्ट के 63 से अधिक प्रकरणों में की व्यापक कार्यवाही की गई ।
ये आरोपी के नाम
गिरफ्तार आरोपी – कमलेश उपाध्याय पिता रामराज उपाध्याय उम्र 39 साल निवासी श्याम भवन के बाजू ईतवारी मोहल्ला जिला नागपुर