छुईखदान : CG NEWS : शहीद नगरी छुई खदान में शहीद गार्डन के सामने फूटबाल मैदान मे संत रामपाल के अनुयायियों के द्वारा सत्संग प्रवचन समारोह का आयोजन किया गया था जिसमे दूर दूर से संत रामपाल के शिष्य सैकड़ों की संख्या में पहुंचे थे। इस सत्संग में संत रामपाल के द्वारा नशा मुक्ति, एवं अन्य आसामाजिक तत्वों से दूर रहने का संदेश देते हुए लोगो को जागरूक किया जाना था। लेकिन इसी दौरान छुईखदान के कुछ युवाओं के द्वारा इस प्रवचन समारोह का विरोध किया गया और इस कार्यक्रम को सनातन धर्म के विरुद्ध बताया गया। उन्होंने कहा कि जिस कार्यक्रम में हिंदुत्व के परंपराओं के विरुद्ध प्रवचन दिया जा रहा है, उसे हम सनातनी नही सहेंगे, हिंदुस्तान में रहना होगा तो जय श्री राम कहना होगा इस प्रकार के नारेबाजी कर इस प्रवचन समारोह को भंग कर दिया गया था।
नगर के आक्रोशित युवाओं द्वारा कार्यक्रम स्थल में नारेबाजी करते देख कर राम पाल महराज के अनुयायियों द्वारा कार्यक्रम को स्थगित किया गया और खैरागढ़ एसडीओपी लालचंद ने मोहले के समक्ष ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रामपाल के शिष्यों द्वारा प्रशासन से कार्यक्रम स्थल पर शांति भंग करने एवं उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें : CG NEWS : सड़क पर चलते ट्रक में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई अपनी जान