गरियाबंद 15 जनवरी 2024/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर पालिका परिषद गरियाबंद के आज गांधी मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। संकल्प शिविर में राजिम विधायक रोहित साहू, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इस अवसर पर विधायक रोहित साहू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने हम सब मिलकर प्रयास करें। पात्र जरूरतमन्द लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उन्हें लाभान्वित किये जाने सहभागिता निभाएं। शिविर के माध्यम से हजारों की संख्या में शहर की नागरिकों ने शासन की योजनाओं का लाभ लिया। विकसित संकल्प यात्रा शिविर का सार्थक परिणाम मिल रहा है।
इसी प्रकार नगर पालिका अध्यक्ष श्री अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा कि समाज के सभी लोगों को विकास से जोड़ना है, इसी मंशानुरूप समाज के सभी वर्गों को भारत सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाया जा रहा है। उन्होंने संकल्प शिविरों में अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होकर सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने का आग्रह किया।
पीएम-जनमन योजनांतर्गत गरियाबंद जिले के 199 बसाहटों को चिन्हांकित कर प्रत्येक पीवीटीजी बसाहटों में सभी शासकीय विभागों के द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मंशा अनुरूप प्रत्येक पीवीटीजी परिवार को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जनधन खाता, पीएम-किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, हर घर नल, विद्युतिकरण, सड़क, वन अधिकार पट्टा, पीएम – मातृत्व वंदना योजना, पीएम-कौशल विकास योजना, पीएम-विश्वकर्मा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड आदि से लाभान्वित किये जाने हेतु शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा है। जो कि चिन्हांकित 199 पीवीटीजी बसाहटों में जारी रहेगा।
संकल्प शिविर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को उपयोगिता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया व प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा गर्भवती महिलाओं का गोद भराई रस्म अदा की गई। शिविर में आधार अपडेशन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना का ज्यादा लोगों ने लाभ लिया। शिविर के सफल संचालन में सभी वार्डों के जनप्रतिनिधि, पार्षद और नागरिकों ने सक्रिय भूमिका निभाई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत राजस्व विभाग द्वारा केन्द्र संचालित स्वामित्व योजना तथा कम्प्युट्राईजेशन एवं डिजीटाईजेशन ऑज लैण्ड रिकार्ड के महत्व के बारे में जानकारी दिया गया। राजस्व विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त किये गये। गरियाबंद तहसील के भूमि डिजीटाईजेशन के कार्य किये गये। इस दौरान विधायक श्री साहू एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री मेमन ने पटवारी मनोज कंवर को स्वामित्व योजना एवं डिजीटल इंडिया कम्प्युटाईजेशन में शत प्रतिशत कार्य करने के लिए अभिनंदन प्रमाण पत्र सौपा गया।
संकल्प यात्रा शिविर में उपस्थित नागरिकों ने आयुष्मान कार्ड का पंजीयन, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्वास्थ्य विभाग,महिला बाल एवं विकास विभाग प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य परीक्षण, बैंक हेल्प डेस्क इत्यादि स्टाल का निरीक्षण कर अधिक से अधिक नागरिकों को लाभ लिया। वहीं संकल्प शिविर में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भूपेन्द्र साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी, अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू, महामंत्री अनिल चंद्राकर, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री विभा अवस्थी, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, जिला मंत्री मिलेश्वरी साहू, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, बलदेव सिंह हुंदल, भीखू भाई मयाणी, नंदा स्वामी, अनूप भोषले, घनश्याम सिन्हा, दीनदयाल सिन्हा, मिलेश्वरी साहू, राधेश्याम सोनवानी, सागर मयाणी, आशीष शर्मा, अजय रोहरा, सभापति आसिफ मेमन, रिखीराम यादव, विष्णु मरकाम, गुलेश्वरी ठाकुर,, सांसद प्रतिनिधि प्रह्लाद सिंह ठाकुर, महामंत्री धनंजय नेताम, सुमित पारख, ताकेश्वरी साहू, बिंदु सिन्हा, रेणुका साहू, विजय टांक, सलीम मेमन, विनोद नेताम, परमेश्वर सेन, संजू साहू, नूतन देवांगन, पप्पू ठाकुर, प्रतिभा हुमने, सरला कोसरिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।