गरियाबंद- हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम के समापन में आए विधायक रोहित साहू आज एक्सन मोड़ में नज़र आये अक्सर उन्हें सौम्य रूप में देखा जाता रहा है, पर आज वे लगातार कार्यवाही कारते नज़र आये और अधिकारियों की क्लास लेते हुए भी देखे गये चाहे वो शिक्षा विभाग हो स्वस्थ कृषि सभी विभाग के अधिकारियों से लंबित प्रकरणों को 7 कार्य दिवस में अल्टीमेटम देते हुए पूर्ण करने का आदेश दिया,
विधायक रोहित साहू ने कहा अब मोदी जी कि सरकार है और मोदी जी की सरकार का मतलब है आम जनता की सरकार मैं यहाँ भाषण देने नहीं आया हूँ काम करने आया हूँ किसी भी प्रकार की तकलीफ़ हो जनता को मुझे ये बर्दास्त नहीं लंबित प्रकरण ना रहे मैं जब वापस आउ तो इन सभी के कार्य पूरे हो जाने चाहिए , किसी का मकान तो किसी का पट्टा तो किसी ने अपनी कृषि संबंधित समस्या विधायक रोहित साहू के सामने रखी और वे बाक़ायदा सभी का आवेदन पढ़ते गए और उस विभाग के अधिकारी से वन टू वन जानकारी लेते नज़र आए,बताते चले की रोहित साहू नवनिर्वाचित विद्यायक होने के साथ साथ ज़िला पंचायत के सदस्य भी है और इन्हें ज़मीनी स्तर का नेता कहा जाता है जो आम लोगो से हमेशा जुड़े हुए रहे है बात ज़िला पांचायत में लोगो की समस्या उठाने की हो या विद्यायक बनकर आमजनता की समास्य सुलझाने की हो हर जगह इन्हें अपनी पूरी ऊर्जा से जनता के हित के लिए कार्य करते देखा गया है साथ ही विधायक रोहित साहू जानता कि समस्याओ को भली भाँति समझते है और उनका निवारण करने में तत्परता दिखाते रहे है