पोंगल तमिलनाडु का प्रमुख त्योहार है और इसे बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता हे. जिस तरह मकर संक्रांति का पर्व कृषि और किसानों से जुड़ा हुआ है उसी प्रकार पोंगल भी प्रकृति के बदलाव का प्रतीक है. इस साल पोंगल का त्योहार आज यानि 15 जनवरी को मनाया जाएगा. यह त्योहार पारंपरिक रूप से संपन्नता को समर्पित है और इस दिन लोग सूर्यदेवता की पूजन करते हैं. साथ ही वर्षा, धूप, खेती और मवेशियों की भी अराधना की जाती है.
read more: Ration Card : राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने लिया ऐसा फैसला कि झूम उठे लोग
पोंगल का त्योहार भी भगवान सूर्य को समर्पित है और इस दिन सूर्य देव को जो प्रसाद अर्पित किया जाता है वह पगल कहलाता है. तमिल भाषा में पोंगल का एक अन्य अर्थ निकलता है ‘अच्छी तरह उबालना’. दोनों ही रूप में देखा जाए तो बात निकल कर यह आती है कि अच्छी तरह उबाल कर सूर्य देवता को प्रसाद भोग लगाना. इसके अलावा पोंगल का तमिल का नववर्ष भी माना जाता है इसलिए इस त्योहार का अधिक महत्व होता है.
4 दिनों तक मनाया जाता है यह पर्व
तमिलनाडु में पोंगल के पर्व की रौनक देखते ही बनती है और इसकी खासियत है कि यह एक दिन का पर्व नहीं है, बल्कि इसे चार दिनों तक अलग-अलग नाम और अंदाज में मनाया जाता है. पोंगल आज यानि 15 जनवरी से शुरू हुआ है और 18 जनवरी तक मनाया जाएगा.