रायपुर। CG BIG NEWS : उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव (Public Works Minister Arun Sao) की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग (Public Works Ministe) की विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न हो गई है। इस दौरान मंत्री अरुण साव ने अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा कि – कार्यपूर्णता के लिए अतिरिक्त समय नहीं मिलेगा। बहुत ठोस कारण होने पर ही यह स्वीकार्य होगा। काम में देरी होने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी।
वहीं इसके साथ ही मंत्री साव ने कहा कि बड़ी परियोजनाओं में काम का हर चरण समय पर पूर्ण कराएं। ठेकेदारों से एग्रीमेंट के अनुसार सभी काम समय-सीमा में पूर्ण हों। काम पूरा होते ही ठेकेदारों को त्वरित भुगतान करें। इसमें अनावश्यक देरी नहीं होना चाहिए। नियमित भुगतान से काम में गति बनी रहती है।