धमतरी। पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत 15 जनवरी से शुरू की गई है, जिसमें 15 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया है। जिसमें यातायात जागरूकता के लिए कई विशेष आयोजन पूरे माह भर किए जाएंगे। लोगों को सड़क पर चलने की जानकारी के साथ-साथ नियम कायदे कानून की बारीक जानकारी भी यातायात के जवान अधिकारी स्कूली बच्चों तक पहुंचाएंगे। साथ ही साथ समाज सेवी संस्था भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
वहीं धमतरी पुलिस कप्तान प्रशांत ठाकुर ने कहा की यातायात सड़क सुरक्षा माह में सबसे बड़ी बात यह है कि हमें खुद से बदलना होगा हम बदलेंगे तो जग बदलेगा इस बात को हमें गंभीरता से लेनी चाहिए। हम सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, क्योंकि सड़क दुर्घटना में जो मृत्यु दर है वह चौंकाने वाले है इतनी मौत महामारी में नहीं होती जितनी सड़क दुर्घटनाओं में पूरे भारतवर्ष में हो रही है, जरूरी है हमें यातायात नियमों का पालन करना और विशेष तौर पर जब हम सड़क पर चले तो बेहद सावधान होकर चले, नशे का सेवन न करें नशे में गाड़ी ना चलाएं, साथ ही दो पहिया वाहन में हमेशा हेलमेट पहन कर चले चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने के साथ स्पीड का भी विशेष ध्यान रखें ओवर स्पीड ना चले ओवरलोडेड गाड़ियां ना हो जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।