भोपाल। MP NEWS : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार जारी है। कुत्ते के काटने की खबरों के चलते लोगों में भय का माहौल बना हुआ है और शहरवासी दहशत के बीच अपना जीवन यापन कर रहे है। पिछले हफ्ते एमपी नगर में कुत्तों द्वारा 21 लोगों को काटने और अयोध्या नगर में 6 महीने के बच्चे को काटकर मौत के घाट उतारने के बाद सोमवार को भी ऐसी दो घटनाओं में कुत्तों ने 4 लोगों को अपना शिकार बना लिया। भोपाल में कुत्तों के हिंसक होने और हमले की बढ़ती घटनाओं के बाद आज मेयर मालती राय ने निगम की डॉग सेल की बैठक बुलाई, जिसमें कुत्तों का नसबंदी अभियान तेज करने, बिमारी और विभिन्न वायरस से इन्फेक्टेड कुत्तों का इलाज करने के साथ कुत्तों के लिए स्नान अभ्यारण बनाने पर बात हुई। हालांकि महापौर मालती राय ने कुत्ता विरोधी अभियान में रुकावट के लिए पेट लवर्स को जिम्मेदार बताया, उन्होंने कहा कि हमारे पास अमले की कोई कमी नही है, लेकिन कानूनी अड़चनों और पशु प्रेमियों के विरोध के चलते निगम अभियान में तेजी नहीं ला पा रहा है, उन्होने कुत्ता विरोधी अभियान में जनता और डॉग लवर्स से सहयोग की अपील भी की है।