अमित बाघ.रायपुर : CG BIG NEWS : गृहमंत्री विजय शर्मा (Home Minister Vijay Sharma) ने आज रायपुर केंद्रीय जेल का निरीक्षण किय। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि केंद्रीय जेल के साथ-साथ प्रदेश भर के सभी जेलों में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratistha of Shri Ram Temple) का उत्सव मनाया जाएगा। 22 जनवरी को 500 साल के बाद भगवान राम अपने घर वापस आ रहे हैं। 22 तारीख को जेल में रौशनी होगी। दीप जलेंगे और मिठाइयां बांटी जाएगी।
इन्हें भी पढ़ें : CG BIG BREAKING : पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा सप्ताहिक अवकाश, गृहमंत्री विजय शर्मा के निर्देश के बाद आदेश जारी
गृह मंत्री ने जेल का निरीक्षण किया और मीडिया से चर्चा में कहा कि, मैंने उस जगह को भी देखा, जहां मुझे फर्जी एफआईआर कर भेजा गया था। जो भी अवस्था है उसे दूर किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने जेल अधिकारी और कैदियों से बात की, जेल में कैदियों को उनके परिवार से मिलने के लिये नई तकनीक की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा जेल के अंदर दरी बनाने का कार्य बहुत ही सुंदर तरीके से हो रहा है उसकी तारीफ की और कहा कि संस्कार ही जीवन का आधार है, कुछ कैदियों को देखकर लग रहा था कि उन्हें उनकी गलती का एहसास है। जेल में क्षमता से अधिक कैदी को लेकर उन्होंने कहा की जेल के अंदर 10 नये बैरख बनाने के निर्देश दिये गये हैं जिस जगह पर विजय शर्मा को रखा गया था उस बैरख का भी निरीक्षण किया।