मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉक्टर मोहन यादव का बुधवार (17 जनवरी) को इंदौर में औपचारिक तौर पर स्वागत किया जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को इंदौर आ रहे हैं. इससे पहले मध्य प्रदेश में आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। इसके बाद BRTS भोपाल को हटाने के संबंध में कार्ययोजना पर चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव, अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद बीआरटीएस कॉरिडोर पर बनने वाले 350 करोड़ के एलिवेटेड ब्रिज का वर्चुअल भूमिपूजन भी करेंगे. सीएम मोहन यादव के स्वागत के लिए इंदौर में एक विशेष रथ भी बनाया गया है, जिसे कई दिनों की मेहनत के बाद तैयार किया गया. इस रथ को सजाने का काम चल रहा है और बुधवार (15 जनवरी) की सुबह तक इसे तैयार कर लिया जाएगा. इसमें विशेष तौर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहेंगे. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी इस रथ पर सवार रहेंगे.
बीजेपी नेताओं पर भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी
इंदौर विधानसभा के सभी विधायकों मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन पर ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने का जिम्मेदारी सौंपी गई है. इंदौर में नौ विधानसभा क्षेत्र हैं और यहां की सभी विधानसभा सीटों पर में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है