इन्हें भी पढ़ें : ACCIDENT NEWS : हिट एंड रन का मामला: बोलेरो चालक ने ASI को रौंदा, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत
वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने इस घटना में एएसआई नरेश शर्मा की मौत पर शोक जताया है, सीएम ने ट्वीट कर लिखा-
हृदय विदारक घटना में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए मध्यप्रदेश पुलिस के जांबाज सिपाही एएसआई नरेश शर्मा जी का दु:खद निधन पीड़ादायक है। मैं परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। वीर पुलिसकर्मी को शहीद का दर्जा और राज्य सरकार द्वारा उनके परिवार को श्रद्धा निधि के रूप में 1 करोड़ रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही स्व. श्री शर्मा के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।
घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। CM मोहन यादव ने कहा कि, मध्यप्रदेश में इस तरह का अक्षम्य अपराध करने वाले किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।