रायगढ़। CG NEWS : जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र स्थित पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के पीछे पानी टंकी जल आवर्धन योजना के तहत निर्माण की गई है जहां शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। जिसका फायदा उठाकर नशाखोरी और अनैतिक कृत करने वाले टंकी के ऊपर चढ़कर गंदगी फैलाते हैं। बीती रात अनैतिक कृत करने गए नाबालिक जोड़े में विवाद हो गया और नाबालिग लड़का भाग गया। जिसके बाद नाबालिग युवती ने टंकी से चलांग लगा दी।
बुधवार की शाम पीडब्ल्यूडी कॉलोनी स्थित पानी टंकी के पास बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई, जहां पता चला कि किसी नाबालिक लड़की ने पानी टंकी पर चढ़कर चलांग लगा दी है। सूचना मिलने पर चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची जहां टंकी की ऊपर से कूदने वाली युवती को घायल अवस्था में थाना ले आई। थाना लाने के बाद नाबालिक कोई इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर चोट नहीं आने की बात बताई है। पुलिस की पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम होते ही यह क्षेत्र पेड़ों से घिरा होने के कारण पूरा अंधकार में हो जाता है। नगर निगम द्वारा यहां लाइट की अवस्था नहीं की गई है जिसका फायदा उठाकर असामाजिक तत्व नशाखोरी करने और प्रेमी जोड़ा अपनी रासलीला रचाने यहां पहुंच जाते हैं। कई बार लोगों को भगाया जाता है जिससे विवाद की स्थिति निर्मित होती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आपस में बहस करते हुए दोनों नाबालिग पानी की टंकी में कूद गए थे। जिससे पूरा पानी प्रदूषित हो गया है किस बात को लेकर विवाद हुआ इस बात की जानकारी नहीं है। पुलिस भी दोनों के नाबालिक होने के कारण उनकी पहचान और घटना का कारण बताने से गुरेज कर रही है। यहां सभी अधिकारी कर्मचारी रहते हैं और यहां ऑफिसर क्लब भी है जहां देर शाम तक बच्चे गेम खेलने आते हैं। इस तरह के सामाजिक तत्वों के डेरा बनने के कारण लोगों में भय व्याप्त है, जिसे संज्ञान में लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था और रोशनी का उचित प्रबंध किए जाने की आवश्यकता है।