भोपाल । गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को मनाए जाने वाले समारोह की तैयारियां जारी हैं। इस बार भोपाल में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तो विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे। 30 जिलों में मंत्री जबकि 22 में कलेक्टर द्वारा झंडावंदन करेंगे।
read more : MP NEWS : शॉप के बाहर रखे पाइपों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने पाया काबू
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा बुधवार को एक आदेश जारी किया है। इसमें बताया गया है कि गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालयों पर होने वाले समारोह के लिए कौन मुख्य अतिथि होगा। प्रदेश की प्रशासनिक राजधानी भोपाल, आर्थिक राजधानी तथा महाकाल की नगर उज्जैन के साथ ही 30 अन्य जिलों में ध्वजारोहण की जिम्मेदारी मंत्रियों, राज्य मंत्रियों की रहेगी।