गुजरात के वडोदरा में आज शाम को बड़ा हादसा हो गया है। यहां की हरणी झील में एक नाव पलटने से 27 बच्चे डूब गए, जिनमें से 9 बच्चों और 2 टीचर की मौत हो गई हैं। बचाव कार्य जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, हरणी मोटनाथ झील में नौकायन के लिए स्कूली बच्चों को लेकर एक स्कूल के टीचर आए हुए थे। नाव में 23 बच्चे और चार टीचर थे। यानी की 27 लोग नाव में सवार थे। अभी तक कुल 15 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। इनमें से 13 बच्चे और दो टीचर बचाए जा रहे हैं। बाकी 14 लोगों की तलाश जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। नाव चलाने वाले के बारे में भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
बचाव कार्य समाप्त हो जाने के बाद मृतकों की पहचान की जाएगी
सूत्रों के अनुसार वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के टीचर बच्चों को लेकर पिकनिक मनाने के लिए हरणी लेक ले गए, जहां पर नाव में घूम रहे, तभी नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे यह हादसा हुआ है, नाव में सवार टीचर व बच्चों ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी, जिसके कारण नाव पलटी तो सभी लोग पानी में डूबने लगे. हादसे को देख चीख पुकार मच गई, खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम पहुंच गई.