वीना दुबे.दुर्ग : CG CRIME : जिले के ग्रामीण बैंक में लोन दिलवाने के नाम पर ठगी करने वालें आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि, पकड़े गए दोनो आरोपियों में बालिग सहित 1 बालक नाबालिग है। आरोपियों ने समूह की महिलाओं को 90 हजार रुपया बैंक में जमा कर बदले में उन्हें कम ब्याज पर लोन देने का झांसा देकर ठगी की है। मामला दुर्ग के गया नगर का है।
इन्हें भी पढ़ें : CRIME NEWS : MP में क्राइम ब्रांच ने पकड़ी 12 करोड़ 50 लाख की चरस, बिहार के 2 आरोपी गिरफ्तार, नेपाल से लाकर भोपाल में कमाते थे मोटा मुनाफा
जानकारी के अनुसार, फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपियों ने खुद को फाइनेंस कंपनी का अधिकारी बताया और महिला समूह की महिलाओं को झांसे में लेते हुए बताया कि, महिलाएं 90 हजार रुपया बैंक में जमा कर बदले में उन्हें कम ब्याज पर लोन दिया जाएगा। महिलाओं ने बैंक में पैसा जमा भी कर दिया। बाद में पूरी प्रक्रिया कर महिलाओं से आरोपियों ने ओटीपी मांगी अज्ञानतावश महिलाओं ने ओटीपी भेजी, ओटीपी भेजते ही महिलाओं के खाते से पैसे पार हो गए, जब महिलाओं को इस बात की जानकारी लगी तब महिलाओं ने तत्काल सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।
इसके बाद कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही की और और घटना में शामिल दोनों आरोपियों को रायपुर और बसना से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनो आरोपियों में बालिग सहित 1 बालक नाबालिग है। वर्तमान में दोनो युवकों से आगे की पूछताछ जारी है। मामला दुर्ग के गया नगर का है।