भोपाल : CRIME NEWS : ऑपरेशन अंकुश के तहत भोपाल पुलिस की अवैध मादक पदार्थ पर कार्रवाई जारी है. क्राइम ब्रांच ने प्रदेश के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी चरस की खेप को जब्त कर अन्तरराज्य गिरोह का पर्दाफाश किया है. नेपाल से भोपाल चरस लेकर आ रहे दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 36 किलोग्राम चरस जब्त की है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 12 करोड़ 50 लाख रुपए बताई जा रही है.
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : CG में पुलिस ने पकड़ी गांजे की बड़ी खेप; 7 लाख के मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि, आरोपी सस्ते दामों में अवैध मादक पदार्थ बिहार के रास्ते नेपाल से लेकर आते थे. क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, 2 आरोपी नेपाल से चरस की बड़ी खेप लेकर भोपाल पहुंचे हैं, और वह कोच फैक्ट्री के पास जंगल में सप्लाई के लिए बैठे हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
सस्ते दामों में नेपाल से लाकर भोपाल में बेचकर कमाते थे मोटा मुनाफा
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, वह बिहार के रहने वाले है, नेपाल बार्डर से आने वाले अवैध मादक पदार्थ को गिरोह के माध्यम से भोपाल पहुंचाने का काम काफी समय से कर रहे है. दोनो ही आरोपी सस्ते दामों में नेपाल से आने वाली खेप को भोपाल में बेचकर मोटा मुनाफा कमाने का काम करते थे.
गौरतलब है कि, पड़ोसी देश नेपाल से बड़ी संख्या में देश के विभिन्न राज्यों में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी हो रही है. पकड़े गए आरोपी इससे पहले भी कई किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ भोपाल में सप्लाई कर चुका था. भोपाल पुलिस ने इससे पहले भी 7 करोड़ 60 लाख रुपए कीमती चरस को जब्त करने की कार्रवाई की थी. पुलिस कमिश्नर ने पूरे मामले को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.